Biz Updates: अक्तूबर में ऑटो सेक्टर में तेजी, बिकीं 5.2 लाख+ कारें; UPI से रिकॉर्ड 27.28 लाख करोड़ का लेनदेन
जीएसटी दरों में कटौती ने त्योहारी सीजन मेंे देश के ऑटोमोबाइल बाजार में रफ्तार भर दी। अक्तूबर माह में देश में 5.2 लाख से अधिक कारें बेचकर कंपनियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। मारुति ने 2,42,096 वाहनों की बिक्री की, जो बीते वर्ष की तुलना में 20 फीसदी अधिक है। नवरात्र से शुरू हुए 40 दिन के त्योहारी सीजन में 5 लाख से अधिक बुकिंग मिलीं, जिनमें से 4.1 लाख कारों की डिलीवरी हुई। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एसयूवी सेगमेंट में अब तक की सर्वाधिक 71,624 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जो बीते साल से 31 प्रतिशत ज्यादा है।टाटा मोटर्स ने भी 61,295 वाहनों की बिक्री के साथ नया रिकॉर्ड बनाया। इसमें से 47,000 से अधिक एसयूवी रहीं, जो बिक्री का 77 फीसदी है। किआ इंडिया ने 30 फीसदी की वृद्धि के साथ 29,556 यूनिट की रिकॉर्ड बिक्री की। टोयोटा मोटर की बिक्री 39 फीसदी बढ़कर 42,892 यूनिट तक पहुंच गई। हालांकि हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री मामूली रूप से घटकर 53,792 यूनिट रही। यूपीआई से रिकॉर्ड 27.28 लाख करोड़ का लेनदेन त्योहारों में खरीदारी और कारोबार में उछाल से यूपीआई लेनदेन मूल्य और संख्या के लिहाज से अक्तूबर में नए शिखर पर पहुंच गया। इस दौरान 27.28 लाख करोड़ रुपये के 20.7 अरब लेनदेन हुए। यह मूल्य व संख्या के लिहाज से मासिक आधार पर क्रमशः 10 एवं पांच फीसदी अधिक है। सितंबर में 24.9 लाख करोड़ रुपये के 19.63 अरब लेनदेन हुए थे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, अक्तूबर में रोज औसतन 66.8 करोड़ यूपीआई लेनदेन हुए, जिनका मूल्य 87,993 करोड़ रुपये रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 07:00 IST
Biz Updates: अक्तूबर में ऑटो सेक्टर में तेजी, बिकीं 5.2 लाख+ कारें; UPI से रिकॉर्ड 27.28 लाख करोड़ का लेनदेन #BusinessDiary #National #SubahSamachar
