Biz Updates: भारत का वस्तु-सेवा निर्यात बढ़कर $825 अरब हुआ; चालू वित्त वर्ष में 6.7% तक रहेगी विकास दर
सेवा क्षेत्र की मजबूती से भारत का वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात 2024-25 में 824.9 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है। 15 अप्रैल को 820.93 अरब डॉलर के पूर्वानुमान को संशोधित कर अब 824.9 अरब डॉलर कर दिया गया है। 2023-24 में 778.1 अरब डॉलर की तुलना में यह 6 फीसदी से ज्यादा है। पिछले वित्त वर्ष में वैश्विक व्यापार बाधाओं के बावजूद सेवा क्षेत्र का निर्यात 387.5 अरब डॉलर रहा। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सेवा निर्यात 2023-24 में 341.1 अरब डॉलर रहा जो पिछले वित्त वर्ष में 13.6 प्रतिशत बढ़ा है। मार्च में, सेवा निर्यात 18.6 प्रतिशत बढ़कर 35.6 अरब डॉलर रहा, जो मार्च, 2024 में 30 अरब डॉलर था। सेवा क्षेत्र के निर्यात में प्रमुख योगदान देनेवाले सेक्टरों में दूरसंचार, कंप्यूटर और सूचना सेवाएं, परिवहन, यात्रा और वित्तीय सेवाएं शामिल थीं। भारतीय निर्यात संगठन महासंघ (फियो) के अध्यक्ष एससी रल्हन ने कहा, आंकड़े निर्यातकों के लचीलेपन को दर्शाते हैं। हालांकि, आज की स्थिति के अनुसार, अमेरिका और यूरोप से ऑर्डर बहुत अच्छा नहीं है। अमेरिकी आयातक व्यापार समझौते की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इससे हमारे निर्यात प्रभावित हो सकते हैं। सरकार को निर्यातकों के लिए ब्याज अनुदान योजना की तत्काल घोषणा करनी चाहिए। ब्याज दरें ऊंची हैं और वैश्विक बाजारों में प्रतिस्पर्धी बनने के लिए हमें न्यूनतम पांच फीसदी सब्सिडी की जरूरत है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 05:54 IST
Biz Updates: भारत का वस्तु-सेवा निर्यात बढ़कर $825 अरब हुआ; चालू वित्त वर्ष में 6.7% तक रहेगी विकास दर #BusinessDiary #National #ServicesSector #India #GoodsAndServicesExports #MinistryOfCommerce #SubahSamachar