Biz Updates: आईपीओ लाने के पहले अनिवार्य हो मौजूदा शेयरधारकों के लिए डीमैट खाता; सेबी का प्रस्ताव

बाजार नियामक सेबी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) दस्तावेज दाखिल करने से पहले कंपनी के निदेशकों, प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों और मौजूदा कर्मचारियों सहित चुनिंदा शेयरधारकों के लिए डीमैट रूप में शेयर रखने को अनिवार्य करने का बुधवार को प्रस्ताव रखा। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के इस प्रस्ताव को अगर लागू किया जाता है, तो भौतिक शेयर प्रमाणपत्रों से जुड़ी अक्षमताओं और जोखिमों को खत्म करने में मदद मिलेगी। भौतिक शेयरों के साथ चोरी, जालसाजी और हस्तांतरण व निपटान में देरी जैसे जोखिम जुड़े होते हैं। नियामक ने इस प्रस्ताव पर 20 मई तक टिप्पणी मांगी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 06:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Biz Updates: आईपीओ लाने के पहले अनिवार्य हो मौजूदा शेयरधारकों के लिए डीमैट खाता; सेबी का प्रस्ताव #BusinessDiary #National #SubahSamachar