Biz Updates: 5जी उपभोक्ताओं में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर; सेबी ने 12 संस्थाओं पर पांच साल का बैन लगाया
भारत 5जी के यूजर्स के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। यहां कुल 40 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, पहले स्थान पर चीन है। दुनिया में इस तकनीक को तेजी से अपनाने में भारत आगे है। सिंधिया ने बताया, भारत किस प्रकार पैमाने, गति और डिजिटल परिवर्तन के मामले में वैश्विक मानक स्थापित कर रहा है। 2022 में लॉन्च होने के बाद से 5जी सेवाएं 99.6 फीसदी ग्राहकों तक पहुंच चुकी हैं। 85 फीसदी आबादी इससे लाभान्वित हो चुकी है। संचार मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मार्च, 2025 तक दूरसंचार सेवा प्रदाताओं ने 4.69 लाख 5जी बेस ट्रांससीवर स्टेशन स्थापित किए हैं। यह 5जी नेटवर्क के तेज विस्तार में से एक है। 5जी के लॉन्च के बाद से 25 करोड़ मोबाइल ग्राहक इस सेवा का उपयोग कर रहे हैं। सिंधिया ने कहा, दुनिया के अन्य हिस्सों में ऐसी तकनीक विकसित करने में दशकों का समय लगा। भारत ने इसे दो साल में विकसित किया। भारत ने 6जी मिशन के तहत स्वदेशी 6जी अनुसंधान और विकास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है। बजट से बाजार तक का सफरपहला वेबिनार आज बजट हर बार सुनते हैं, इस बार समझने का मौका है। इस बार बजट भाषण के दौरान आप पता कर पाएंगे कि बजट से शेयर बाजार में किस सेक्टर के किन शेयरों पर असर पड़ेगा। कौन से शेयर बढ़ सकते हैं और किन शेयरों में गिरावट आ सकती है। यह भी पता चल सकेगा कि किन म्यूचुअल फंड स्कीमों में निवेश से फायदा होगा। आप जान पाएंगे कि बजट के बाद कौन सी कमोडिटीज के दाम बढ़ या घट सकते हैं। इन सबके लिए बजट की बारीकियां समझनी होंगी और इन्हें समझाने के लिए द बोनस वेबिनार सीरीज का आयोजन कर रहा है। इस वेबिनार सीरीज में द बोनस के संपादक अंशुमान तिवारी, जाने-माने अर्थशास्त्री आलोक पौराणिक और शुभम शंखधर बताएंगें कि बजट को देखकर-समझकर बाजार का कैसे अनुमान लगाएं। n द बोनस टीम बताई जाएंगी घोषणाओं के पीछे की कहानी सीरीज का पहला वेबिनार बजट से पहले 17 जनवरी को सुबह 11 बजे होगा। इसमें बताया जाएगा कि बजट को कैसे सुना और पढ़ा जाए, कौन-सी बातें सबसे महत्वपूर्ण होती हैं और किन आंकड़ों पर आपको विशेष ध्यान देना चाहिए। दूसरा वेबिनार 2 फरवरी को शाम 5 बजे होगा, जिसमें बजट के बाद बाजार की दिशा पर फोकस रहेगा। इसमें चर्चा होगी कि बजट के बाद सोने में तेजी आएगी या नहीं। शेयर बाजार, बीमा क्षेत्र, म्यूचुअल फंड व क्रिप्टो किस दिशा में जाएगा। तीसरा वेबिनार 4 फरवरी को दोपहर 3 बजे आयोजित होगा। इसमें बजट घोषणाओं के पीछे की असली कहानी सामने लाई जाएगी। अवैध शेयर ट्रेडिंग मामले में सेबी ने की कार्रवाई पूंजी बाजार नियामक सेबी ने फ्रंट-रनिंग (अवैध तरीके से शेयर की ट्रेडिंग) के एक मामले में 12 संस्थाओं को प्रतिभूति बाजार से पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है और उन पर 90 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सेबी ने इन संस्थाओं को 1.07 करोड़ रुपये की अवैध कमाई 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ 45 दिनों के भीतर निवेशक संरक्षण और शिक्षा कोष में जमा कराने का भी निर्देश दिया है। 102 पेज के अंतिम आदेश में सेबी ने पाया कि बड़े क्लाइंट (मंगल केशव फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर परेश एन भगत) ने अपने डीलरों, आशीष एस पारेख और राजेश जोशी के जरिये ऑर्डर दिए थे, जिनके पास गैर-सार्वजनिक सूचना (एनपीआई) थी। आदेश में कहा गया है कि पारेख और जोशी ने यह गोपनीय जानकारी नागेंद्र एस दुबे और चिराग अतुल पिथडिया के साथ साझा की थी, जिन्होंने इसे आगे जुड़े खातों में पहले से सौदे करने के लिए इस्तेमाल किया। नियामक ने कहा कि गैर-सार्वजनिक सूचना के आधार पर की गई ट्रेडिंग धोखाधड़ी और अनुचित व्यापार व्यवहार की श्रेणी में आती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 07:52 IST
Biz Updates: 5जी उपभोक्ताओं में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर; सेबी ने 12 संस्थाओं पर पांच साल का बैन लगाया #BusinessDiary #National #Business #BusinessUpdates #बिजनेसअपडेट #SubahSamachar
