Biz Updates: रिलायंस ने रोका रूसी तेल का आयात, आईटीपीओ में नई नियुक्ति और उद्योग जगत में बड़े निवेश की घोषणा

रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) ने मास्को पर यूरोपीय संघ की पाबंदियों के चलते रूसी कच्चे तेल का आयात रोक दिया है। कंपनी भारत में रूसी तेल की सबसे बड़ी खरीदार है। रिलायंस ने बताया, उसने जामनगर में सिर्फ निर्यात वाली रिफाइनरी में रूसी तेल का इस्तेमाल रोक दिया है। जामनगर परिसर में कंपनी की दो रिफाइनरियां हैं। एक विशेष आर्थिक जोन (एसईजेड) इकाई है, जिससे यूरोपीय संघ, अमेरिका और दूसरे देशों को ईंधन निर्यात होता है। दूसरी, पुरानी रिफाइनरी घरेलू बाजार की जरूरतें पूरी करती है। यूरोपीय संघ ने रूस के ऊर्जा राजस्व को निशाना बनाते हुए बड़े पैमाने पर पाबंदियां लगाई हैं। इसमें रूसी कच्चे तेल से बने ईंधन के निर्यात और बिक्री पर रोक लगाना भी शामिल है। यूरोपीय संघ आरआईएल का बड़ा बाजार है। ऐसे में रिलायंस ने एसईजेड रिफाइनरी में रूसी तेल का शोधन बंद कर दिया है। आरआईएल के प्रवक्ता ने बताया, एक दिसंबर से निर्यात होने वाले सभी उत्पाद गैर-रूसी कच्चे तेल से बने होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 03:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Biz Updates: रिलायंस ने रोका रूसी तेल का आयात, आईटीपीओ में नई नियुक्ति और उद्योग जगत में बड़े निवेश की घोषणा #BusinessDiary #National #Business #BusinessUpdates #BusinessNewsInHindi #BusinessDiaryNewsInHindi #BusinessDiaryHindiNews #SubahSamachar