Biz Updates: पावरग्रिड 3,800 करोड़ जुटाने की तैयारी में; छह देशों से कोक आयात पर डंपिंग-रोधी शुल्क

सरकारी कंपनी पावर ग्रिड निजी नियोजन के आधार पर बॉन्ड जारी करके 3,800 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। कंपनी के बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया, इश्यू का मूल आकार 1,000 करोड़ रुपये होगा। इसमें 2,800 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प शामिल होगा। ज्यादा आवेदन आने पर रकम बढ़ाकर 3,800 करोड़ रुपये की जा सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 07:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Biz Updates: पावरग्रिड 3,800 करोड़ जुटाने की तैयारी में; छह देशों से कोक आयात पर डंपिंग-रोधी शुल्क #BusinessDiary #National #SubahSamachar