Biz Updates: डॉलर की तुलना में रुपया 12 पैसे मजबूत; टैरिफ संकट से 1.7 फीसदी पहुंचेगा चालू खाता घाटा
डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 12 पैसे मजबूती के साथ 88.48 पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपये को समर्थन मिला। हालांकि, अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में मजबूती से रुपये की बढ़त सीमित रह गई। अंतरबैंेक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में स्थानीय मुद्रा 88.57 के स्तर पर खुला। दिन में 88.41 के उच्च स्तर पहुंच गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 05:56 IST
Biz Updates: डॉलर की तुलना में रुपया 12 पैसे मजबूत; टैरिफ संकट से 1.7 फीसदी पहुंचेगा चालू खाता घाटा #BusinessDiary #SubahSamachar
