Biz Updates: आरबीआई ने कहा- पाकिस्तान से आने वाले धन की जांच बढ़ाएं बैंक; चार आईपीओ लिस्ट, 20% तक मिला लाभ

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सभी बैंकों से पाकिस्तान से आने वाले धन की जांच बढ़ाने के लिए कहा है। आशंका है कि इस धन का इस्तेमाल हथियारों की खरीद में हो सकता है। मई में दोनों देशों के बीच चार दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के बाद यह कदम उठाया गया है। आरबीआई ने निर्देश में हथियारों के लिए वित्तपोषण की आशंका से पाकिस्तान को उच्च जोखिम वाला क्षेत्र बताया है। सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसियों को पता चला है कि कुछ पाकिस्तानी नागरिकों ने दूसरे देशों के जरिये भारत में धन भेजा था। पाकिस्तान से आने वाली राशि का भारत के बैंकिंग चैनलों के जरिये इस्तेमाल किए जाने का बड़ा खतरा है। वैसे पाकिस्तान से भारत में सीधे तौर पर नकदी का प्रवाह काफी हद तक प्रतिबंधित है। हर लेनदेन के लिए आरबीआई की मंजूरी जरूरी है। वहीं, पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने सफाई में कहा कि भारत की आेर से िकए जा रहे ऐसे दावे राजनीति से प्रेरित हैं। चार आईपीओ लिस्ट, 20 फीसदी तक मिला फायदा शेयर बाजार में मंगलवार को चार कंपनियों के शेयर सूचीबद्ध हुए हैं। इनमें निवेशकों को 20 फीसदी तक फायदा मिला है। (आंकड़े रुपये में) कंपनी का नाम इश्यू प्राइस (₹) लिस्टिंग प्राइस (₹) लिस्टिंग गेन (₹) लिस्टिंग गेन % पटेल रिटेल 255 305 50 19.61% श्रीजी शिपिंग 252 271 19 7.54% विक्रम सोलर 332 338 6 1.81% जेम एरोमेटिक्स 325 333 8 2.46% केफिन टेक ने 87 लाख रुपये में निपटाया मामला केफिन टेक्नोलॉजीज ने 87.7 लाख रुपये भरकर उल्लंघन से संबंधित मामले का सेबी के साथ निपटारा कर लिया है। केफिन ने अगस्त, 2024 में निपटान के लिए आवेदन दायर किया था। कंपनी समझौते की शर्त का उल्लंघन करती है तो सेबी आगे की कार्रवाई कर सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 07:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Biz Updates: आरबीआई ने कहा- पाकिस्तान से आने वाले धन की जांच बढ़ाएं बैंक; चार आईपीओ लिस्ट, 20% तक मिला लाभ #BusinessDiary #National #SubahSamachar