Biz Updates: चीन के लिए उड़ानें फिर से शुरू करने को तैयार है इंडिगो, सीईओ पीटर एल्बर्स ने दी जानकारी

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने बुधवार को कहा कि एयरलाइन भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने के लिए तैयार है। मंगलवार को सूत्रों ने बताया था कि दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें बहाल करने को लेकर बातचीत 'उन्नत चरण'में है। एल्बर्स ने बताया कि कोविड-19 महामारी से पहले इंडिगो रोजाना भारत-चीन के बीच उड़ानें संचालित करता था। वर्तमान में, जैसे ही द्विपक्षीय व्यवस्था तय होगी, सेवाएं फिर शुरू कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि एयरलाइन अपने उद्यमी दृष्टिकोण के तहत व्यावसायिक रूप से लाभदायक अवसरों की तलाश और उन्हें अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कोरोनामहामारी से पहले इंडिगो ने दिल्ली और चेंगदू के बीच6 फरवरी 2020 तक उड़ानों का संचालन किया था। इसके अलावा कोलकाता-ग्वांगझोउ के बीच 1 फरवरी 2020 तक उड़ानें चलरहीथीं। भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानें शुरुआती 2020 तक चल रही थीं, लेकिन कोविड-19 और पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद (गलवां झड़प) के कारण इन्हें निलंबित कर दिया गया। एअर इंडिया भी दिल्ली और शंघाई के बीच उड़ान संचालित करती थी। इसे 2020 की शुरुआत में बंद किया गया था। 27 जनवरी 2024 को दोनों देशों ने सीधी विमान सेवाएं बहाल करने पर सैद्धांतिक सहमति जताई थी। रत्न-आभूषण निर्यात 15.9% बढ़कर 217.82 करोड़ डॉलर वैश्विक चुनौतियों के बीच रत्न-आभूषण निर्यात जुलाई में सालाना आधार पर 15.98 फीसदी बढ़कर 217.82 करोड़ डॉलर पहुंच गया। रत्न-आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद के मुताबिक, तराशे और पॉलिश किए हुए हीरों का निर्यात 17.76 फीसदी बढ़कर 107.17 करोड़ डॉलर रहा। इस दौरान 81.37 करोड़ डॉलर के स्वर्ण आभूषण निर्यात किए गए, जो एक साल पहले से 16.39 फीसदी अधिक है। परिषद के चेयरमैन किरीट भंसाली ने कहा, जुलाई के निर्यात आंकड़े उद्योग के लिए उत्साहजनक संकेत है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 04:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Biz Updates: चीन के लिए उड़ानें फिर से शुरू करने को तैयार है इंडिगो, सीईओ पीटर एल्बर्स ने दी जानकारी #BusinessDiary #National #SubahSamachar