Noida News: स्टॉप पर बने शोपीस, नहीं रुकतीं बसें, यात्री परेशान
-राजधानी की सड़कों पर पहले से है बसों की कमी -स्टॉप पर बसों के नहीं रुकने की होती है निगरानी-बावजूद इसके और सख्ती बढ़ाने की है जरूरतअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन का सबसे भरोसेमंद साधन मानी जाने वाली डीटीसी और क्लस्टर बसें अब यात्रियों के लिए सिरदर्द बन गई हैं। एक तो पहले से सड़कों पर बसों की भारी कमी है। ऐसे में बस स्टॉप पर बसों के लिए काफी देर तक यात्रियों को बस स्टॉप पर इंतजार करना पड़ता है। ऊपर से यदि बस स्टॉप पर नहीं रुके तो समस्या और बढ़ जाती है। राजधानी में कई बस स्टॉपों पर यात्रियों की यह शिकायत होती है कि बसें आती तो हैं, लेकिन रुकती नहीं है। वहीं जो बसें रुकती है उनमें पहले यात्रियों की संख्या अधिक होती है उसमें चढ़ना और उतरना कठिन काम होता है। यात्रियों की शिकायत है कि बस चालक निर्धारित स्टॉप पर बस रोकते नहीं है। इससे यात्रियों को सड़क के बीचोंबीच बस रोकने के लिए मजबूर होना पड़ता है, जो किसी भी समय हादसे का कारण बन सकता है। नंद नगरी, कनाट प्लेस, तालकटोरा स्टेडियम, रफी मार्ग, आईटीओ, कश्मीरी गेट, राजौरी गार्डन, लक्ष्मी नगर, साउथ एक्सटेंशन, मालवीय नगर, रोहिणी सेक्टर-3 और बदरपुर बॉर्डर जैसे व्यस्त इलाकों में लोग इस समस्या से जूझते हैं। बसें आते ही रफ्तार कम किए बिना आगे निकल जाती हैं। यात्रियों को हाथ हिलाकर, दौड़कर या सड़क के बीच खड़े होकर बस पकड़नी पड़ती है।---------------------महिला यात्रियों पर सर्वाधिक असर राजधानी में महिलाओं के लिए बसों में यात्रा फ्री है। लेकिन बस स्टॉप पर बसों के नहीं रुकने की समस्या का असर सबसे ज्यादा महिला यात्रियों पर ही है। सार्वजनिक परिवहन को लेकर जारी ग्रीनपीस इंडिया की एक रिपोर्ट ने चौंकाने वाले आंकड़े सामने रखे हैं। अध्ययन में शामिल 80.2 प्रतिशत महिला यात्रियों ने शिकायत की कि डीटीसी और क्लस्टर बसें उनके लिए निर्धारित स्टॉप पर नहीं रुकतीं। रिपोर्ट के अनुसार, 29 प्रतिशत महिलाओं को यह समस्या अक्सर झेलनी पड़ती है, जबकि 50.2 प्रतिशत को कभी-कभी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा। साल 2023 में जून-जुलाई में राजधानी की 500 महिला यात्रियों पर आधारित सर्वे के बाद तैयार किया गया। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बस स्टॉप पर बसों के नहीं रुकने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाती है।-----कोटकई बार बस स्टॉप पर खड़े रहने के बाद भी बस नहीं रुकती। खासकर पीक आवर में तो ड्राइवर बस को सिग्नल देखकर सीधे आगे बढ़ जाते हैं। महिलाओं के लिए यह बहुत असुविधाजनक है।--ममता, जनकपुरी----बस स्टॉप पर बसें के रुकने नहीं रुकने की बात छोड़े, बसें आ ही नहीं रही हैं। सीमापुरी जाने के लिए गाेल डाक खाने के पास एक घंटे से इंतजार किया जा रहा है। लेकिन बस नहीं आ रही हैं। --शशि, सीमापुरी----लास्ट माइल कनेक्टिविटी के रूप में बस का सहारा लेती हूं। लेकिन बस का इंतजार करना पड़ जाता है। बस से मेट्रो तक पहुंचने में 5 मिनट का समय लगता है। लेकिन बस स्टॉप पर बसें देरी से आ रही हैं। --रेनू वर्मा, नोएडा----पंजाब से दिल्ली आते वक्त जब लोगों ने बताया कि यहां महिलाओं के लिए बसें फ्री हैं तो लगा सफर आसान होगा। लेकिन यहां पहुंचने पर बस स्टॉप पर बसों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। --पियांत मोगा, पंजाब
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 19:33 IST
Noida News: स्टॉप पर बने शोपीस, नहीं रुकतीं बसें, यात्री परेशान #BusesBecomeShowpiecesAtBusStops #PassengersSuffer #SubahSamachar
