Kullu News: तीन माह से कमांद में फंसी बस, एचआरटीसी लाचार

सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण रूट से वापस नहीं लौटी, निगम को हो रहा नुकसानछमाहण से भी ढाई माह बाद निकाली गई है निगम की बससंवाद न्सूज एजेंसीकुल्लू। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस तीन माह से कमांद में फंसी है। इसका मुख्य कारण बरसात में बारिश और भूस्खलन के कारण सड़क का खराब होना है। सड़क क्षतिग्रस्त होने की वजह से निगम बस को वापस कुल्लू नहीं ला पाया है। इस कारण निगम को रोजाना घाटा उठाना पड़ रहा है। वहीं, करीब ढ़ाई माह से अधिक समय बाद निगम ने भुंतर-छमाहण रूट से भी बस को निकाला है। हालांकि, निगम ने छमाहण से बस को निकाल लिया है, लेकिन दोबारा इस रूट पर बस का संचालन शुरू नहीं किया है। अधिकारियों के अनुसार छमाहण रूट की सड़क कई जगहों पर क्षतिग्रस्त है और सवारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस रूट पर बस संचालन नहीं किया जा सकता। निगम के अंतर राज्यीय बस अड्डा प्रभारी कुल्लू खूब राम ने कहा कि छमाहण से हाल ही में बस को निकाला गया है, लेकिन कमांद में बस अभी भी फंसी हुई है। सड़क की हालत बस संचालन योग्य नहीं है। इससे निगम को घाटा उठाना पड़ रहा है। उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीसी नेगी ने कहा कि सड़कों की बहाली का कार्य जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 17:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: तीन माह से कमांद में फंसी बस, एचआरटीसी लाचार #BusStuckInKamandForThreeMonths #HRTCHelpless #SubahSamachar