पिता और बेटी को बस ने मारी टक्कर: स्कूटी से कॉलेज जा रहे थे दोनों, महिमा की मौत पर इस वजह से नहीं हो रहा यकीन
मेरठ रोड स्थित गुलधर के नजदीक नमो भारत स्टेशन के नजदीक फ्लाईओवर से उतरते समय बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी पर सवार लैब टेक्निशियन महिमा भारद्वाज (27) की डिवाइडर से सिर लगने पर मौत हो गई। जबकि उनके पिता भी चोटिल हो गए। सड़क पर खड़े उनके पिता के सामने उनकी बेटी की जान चली गई। हादसे के बाद आरोपी चालक बस लेकर भाग गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 20:36 IST
पिता और बेटी को बस ने मारी टक्कर: स्कूटी से कॉलेज जा रहे थे दोनों, महिमा की मौत पर इस वजह से नहीं हो रहा यकीन #CityStates #Ghaziabad #UpPolice #CrimeInUp #Accident #SubahSamachar
