यूपी में छह की मौत: किसी के सिर की हड्डियां टूटीं...किसी का शरीर हुआ चकनाचूर, शवों का ऐसा हाल देख कांपे डॉक्टर

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रोडवेज की बस टक्कर से जान गंवाने वाली मां-बेटी समेत छह लोगों के शवों का दो डॉक्टरों की टीम ने पांच घंटे में पोस्टमार्टम किया। हादसा कितना भयानक था इसी गवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट दे रही है। टक्कर लगने से किसी के सिर की हड्डियां टूट गई थी तो किसी का शरीर चकनाचूर हो गया था। कुंदरकी के अब्दुल्लापुर निवासी करन सिंह अपने फुफेरे भाई कटघर क्षेत्र के रफातपुर निवासी धर्मपाल की बेटी संध्या की रविवार को दिन में बरात आई थी। करन सिंह गांव के ही संजू के ऑटो से अपनी पत्नी सीमा, बेटी, भाई की बेटी, बहन समेत परिवार के 10 लोगों के साथ रफातपुर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 11:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी में छह की मौत: किसी के सिर की हड्डियां टूटीं...किसी का शरीर हुआ चकनाचूर, शवों का ऐसा हाल देख कांपे डॉक्टर #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #MoradabadRoadAccident #RoadAccident #SubahSamachar