Sultanpur News: हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस, 28 घायल

सुल्तानपुर। वाराणसी से अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में 28 श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने दो लोगों की गंभीर हालत हालत को देखते हुए ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। महाराष्ट्र के पुणे जिले के भोसरी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर के श्रद्धालु पिछले कुछ दिनों से तीर्थयात्रा पर निकले हैं। वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन करने के बाद वे मंगलवार की देर शाम बस से अयोध्या के लिए निकले थे। बस बुधवार की भोर में सुल्तानपुर जिले के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के टाटिया नगर के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। तेज आवाज सुनकर टाटिया नगर पुलिस चौकी पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मी भाग कर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने देतोबा काशीनाथ (70), विकास पंडरनाथ पांडेय (43) निवासी शास्त्रीनगर थाना भोसरी जिला पुणे महाराष्ट्र को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, सीएमओ डॉ. डीके त्रिपाठी, सीएमएस डॉ. एससी कौशल अस्पताल पहुंच गए। डीएम ने अस्पताल में भर्ती घायलों को मिलने वाली चिकित्सीय सेवा के बारे में सीएमएस से जानकारी ली। डीएम को घायल विश्वास ने बताया कि चालक लापरवाही से बस चला रहा था। उसे कई बार टोका गया लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आया। सभी श्रद्धालु वाराणसी से छह बसों में सवार होकर अयोध्या के लिए निकले थे। जो बस हादसे का शिकार हुई, वह छठी बस थी। शेष पांच बसें अयोध्या के लिए आगे निकल चुकी थीं। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने दूसरी बस की व्यवस्था कराकर जिला अस्पताल में उपचार के बाद ठीक हुए 23 श्रद्धालुओं को अयोध्या भेजा। महादेव मल्लिया, रमेशलाल नगे और सुनील का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Accident



Sultanpur News: हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस, 28 घायल #Accident #SubahSamachar