Hapur News: बारिश कम होने के बाद कटरा से निकलीं बसें

गढ़मुक्तेश्वर। वैष्णो देवी में आई आपदा के बाद कटरा में फंसे गढ़ क्षेत्र के करीब 150 श्रद्धालु बृहस्पतिवार को बारिश कम होने के बाद वहां से निकल चुके हैं। पंजाब के जालंधर पहुंचे श्रद्धालु देर शाम एक मंदिर में रूके। जहां अपने मोबाइल चार्ज करने के बाद परिजनों से बात की। सभी लोगों की कुशलता जान कर परिजनों को राहत मिली है। नगर के 150 से अधिक लोग बसों द्वारा 20 अगस्त को माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गए थे। कोतवाली मार्ग निवासी प्रदीप चौधरी ने बताया कि उनके दर्शन करके लौटने के दौरान भूस्खलन की घटना हुई, लेकिन वह सुरक्षित स्थान पर पहुंच चुके थे। हादसे के बाद सेना ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। वह लोग किसी तरह सेना की मदद से कटरा पहुंचे। जहां पर उनकी बसें खड़ी हुई थीं, लेकिन तेज बारिश और जलभराव के कारण उन्हें कटरा में ही रोक दिया गया। संदीप ने बताया कि उनके जत्थे के अलावा भी वहां पर हजारों लोग रूके हुए थे। जिनमें से कुछ दर्शन कर लौट चुके थे। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल काम नहीं कर रहे थे, जिस कारण परिजनों से बातचीत भी संभव नहीं हो पा रही थी। बस के चालक के मोबाइल से परिजनों से बात की गई। बारिश का सिलसिला कम होने पर निकाली गईं बसेसुनील ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह बारिश कम होने पर सेना ने कटरा से बसों को रवाना किया। आपदा से बचकर अपनों के बीच वापस पहुंचने की सोच मात्र ने ही उनमें उत्साह भर दिया। उन्होंने बताया कि कटरा से निकलकर बसें पंजाब के लुधियाना पहुंच गई हैं। जहां रात को विश्राम के लिए मंदिर के परिसर में रुके हुए हैं। वैष्णो देवी मार्ग पर अभी तक कार्य चालू है। वहीं, यात्रा भी स्थगित है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 22:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: बारिश कम होने के बाद कटरा से निकलीं बसें #BusDepartureFromKatra #SubahSamachar