Afghanistan: बस दुर्घटना में ईरान से लौट रहे 70 से ज्यादा अफगानियों की मौत; मृतकों में 19 बच्चे भी शामिल

अफगानिस्तान में एक भीषण बस दुर्घटना में 79 अफगानियों की मौत हो गई। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने बताया हादसा तब हुआ जब बस ईरान से लौट रही थी। उन्होंने बताया कि मृतकों में 19 बच्चे भी शामिल हैं। अब्दुल मतीन कानी ने बताया कि दुर्घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना मंगलवार रात लगभग 8:30 बजे स्थानीय समयानुसार हेरात प्रांत में हुई। बस की टक्कर एक ट्रक और एक मोटरसाइकिल से हो गई, जिससे भीषण आग लग गई और कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गौरतलब है कि ईरान और पाकिस्तान उन विदेशियों को निकाल रहे हैं जो उनके अनुसार वहाँ अवैध रूप से रह रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में लगभग 18 लाख अफ़ग़ानों को ईरान से जबरन वापस भेजा गया है। इस साल की शुरुआत से अब तक पाकिस्तान से 1,84,459 और तुर्की से 5,000 से ज़्यादा लोगों को वापस भेजा जा चुका है। इसके अलावा, लगभग 10,000 अफ़ग़ान कैदियों को वापस भेजा जा चुका है, जिनमें से ज़्यादातर पाकिस्तान से हैं। तालिबान ने जुलाई में अफगानों के बड़े पैमाने पर निष्कासन के लिए पड़ोसी देशों की आलोचना की थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 15:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



Afghanistan: बस दुर्घटना में ईरान से लौट रहे 70 से ज्यादा अफगानियों की मौत; मृतकों में 19 बच्चे भी शामिल #World #International #SubahSamachar