Gorakhpur News: बालू लादकर खड़े ट्रेलर से भिड़ी बस, एक महिला की मौत- पांच घायल

गीडा थाना क्षेत्र के बाघागाड़ा इलाके में बालू लादकर खड़ी ट्रेलर के पीछे से एक रोडवेज की बस टकरा गई। टक्कर इतना तेज थी कि मौके पर बस में सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नौसढ़ चौकी इंचार्ज ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोहरीघाट डिपो की रोडवेज बस प्रयागराज से सवारी भरकर गोरखपुर आ रही थी। गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे के आसपास नौसढ़ चौकी क्षेत्र के बाघागाड़ा के पास पहुंची थी। बताया जा रहा है कि तभी बस चालक को अचानक झपकी आ गई। झपकी से चालक बस का नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े बालू लदे ट्रेलर से टकरा गया। टक्कर की आवाज सुनकर अगल बगल के गांवों से लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकालने में जुट गए। बस में सवार रिंकी सिंह(45) पत्नी अरुण सिंह, निवासी मुंडेरा धूमनगंज प्रयागराज की मौत हो गई। साथ ही महिला के पुत्र आदर्श सिंह (18) और नितेश सहित अन्य तीन अन्य घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां दो घायलों को हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 13:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur News: बालू लादकर खड़े ट्रेलर से भिड़ी बस, एक महिला की मौत- पांच घायल #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #GorakhpurGidaNews #GidaRoadAccidentToday #GorakhpurGidaRoadAccident #TrailerAndBusAccident #TrailerAndBusAccidentInGida #SubahSamachar