UP: अस्पताल में ऑक्सीजन लाइन फटने से हुआ धमका और धुआं, सप्लाई रुकने से ICU में भर्ती आठ मरीजों की हालत बिगड़ी
नोएडा के सेक्टर 66 स्थित निजी अस्पताल में दोपहर करीब 12 बजे के आसपास अचानक ऑक्सीजन पाइप फटने से अफरा-तफरी मच गई। लाइन फटने से हुई तेज आवाज और धुआं होने से सभी मरीज बाहर की ओर भागने लगे। वहीं, दूसरी ओर लाइन फटने से गंभीर मरीजों को दी जा रही ऑक्सीजन सप्लाई भी बाधित हो गई, इससे कुछ देर के लिए मरीजों को ऑक्सीजन न मिलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, इस मामले को लेकर मौके पर फेस 3 थाने की पुलिस पहुंची। अस्पताल प्रबंधन ने मौके पर आइसीयू में भर्ती मरीजों को पास के अस्पताल में एंबुलेंस के सहारे शिफ्ट किया गया। आनन-फानन पांच मरीजों को शिफ्ट किया गया। इसके बाद अन्य गंभीर मरीजों को भी दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया। इतनी देर में सभी मरीजों के परिजनों को भी जानकारी दी गई। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार करीब आईसीयू में भर्ती आठ मरीजों को शिफ्ट किया गया।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 02, 2025, 13:59 IST
 
UP: अस्पताल में ऑक्सीजन लाइन फटने से हुआ धमका और धुआं, सप्लाई रुकने से ICU में भर्ती आठ मरीजों की हालत बिगड़ी #CityStates #Noida #OxygenSupply #SubahSamachar
