Burhanpur News: नावरा रेंज के हिवरा में गश्ती दल पर अतिक्रमणकारियों ने किया हमला, रेंजर समेत आठ वनकर्मी घायल

बुरहानपुर जिले के वनमंडल सामान्य की नावरा रेंज के हिवरा में अतिक्रमणकारी अब भी सक्रिय हैं। बुधवार रात करीब 10 बजे गश्त के दौरान हिवरा चौकी जा रहे वनकर्मियों पर अतिक्रमणकारियों ने पत्थर, तीर, गोफन से हमला बोल दिया। हिवरा स्थित वन चौकी में तोड़फोड़ भी की गई। बाहर खड़ी बाइक को नुकसान पहुंचाया गया। हमले में रेंजर सहित आठ वनकर्मी घायल हुए हैं, जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर है। सभी को ग्राम सीवल स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बुरहानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहां उपचार जारी है। करीब 40 से अधिक अतिक्रमणकारी चौकी के आसपास देर रात तक जमा रहे। हमले से वन कर्मियों के अलावा क्षेत्र के ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है। हमले में नावरा रेंजर प्रयाग गुप्ता सहित आठ वनकर्मी घायल हुए। तीन लोगों को गम्भीर चोटें आईं हैं। इसमें वनरक्षक केके बर्मन को सीने में पत्थर लगा। जबकि रेंजर को भी अंदरूनी चोट आई। केके बर्मन वनरक्षक को ऑक्सीजन लगाई गई। वन अधिकारियों के मुताबिक सभी हमलावरों के खिलाफ नेपानगर थाने मे शिकायत की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 14:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Burhanpur News: नावरा रेंज के हिवरा में गश्ती दल पर अतिक्रमणकारियों ने किया हमला, रेंजर समेत आठ वनकर्मी घायल #CityStates #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #SubahSamachar