Delhi News: बुराड़ी वाहन परीक्षण केंद्र अब बनेगा पूरी तरह स्वचालित स्टेशन, 11.27 करोड़ रुपये खर्च होंगे
बुराड़ी का पुराना वाहन परीक्षण केंद्र पूरी तरह स्वचालित टेस्टिंग स्टेशन में बदल जाएगा। इससे न केवल वाहन जांच क्षमता बढ़ेगी, बल्कि डीटीसी सहित सभी सरकारी और वाणिज्यिक वाहनों की फिटनेस टेस्टिंग पहले से कहीं तेज और सटीक हो जाएगी। वाहन मालिकों को यहां स्लॉट नहीं मिलने की दिक्कत खत्म हो जाएगी, इन्हें मजबूरन पड़ोसी राज्यों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। दिल्ली में भारी वाहनों की फिटनेस जांच कराना कुछ हद तक आसान हो जाएगा। इसके लिए दिल्ली सरकार की संस्था दिल्ली ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बुराड़ी वाहन परीक्षण केंद्र रीडेवलपमेंट के लिए करीब 11.27 करोड़ रुपये की लागत से टेंडर जारी किया है। ये काम 4 महीने में पूरा हो जाएगा। केंद्र के ऑटोमेटेड होने पर वाहनों की फिटनेस रिपोर्ट अधिक सटीक और भरोसेमंद रूप से तैयार होगी। नए ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन में आधुनिक जांच लेन, हाईटेक मशीनें, सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षा निगरानी, वाहनों के प्रवेश और निकलने के लिए डेडीकेटेड रास्ता, आग से बचाव के लिए आधुनिक प्रणाली होगी। इसके भवन को नया डिजाइन मिलेगा और बिजली से जुड़ी सुविधाएं अपग्रेड की जाएंगी। इससे यहां वाहनों की फिटनेस जांच प्रक्रिया तेज होगी और वाहन मालिकों को कम समय में फिटनेस रिपोर्ट मिलेगी। दिल्ली के प्रमुख परीक्षण केंद्र में से एक बुराड़ी का यह केंद्र दिल्ली के प्रमुख परीक्षण केंद्र में से एक है, जहां भारी वाहन, हल्के वाहन, दुपहिया, ऑटो रिक्शा, टैक्सी और अन्य वाणिज्यिक वाहनों की फिटनेस टेस्टिंग होती है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी, दिल्ली जल बोर्ड और नगर निगमों के सभी सरकारी वाहनों की जांच भी इसी केंद्र पर होती है। लंबे समय से ये केंद्र मैनुअल तरीके से काम कर रहा था, जिसके कारण भीड़ और लोगों को देरी होती थी। टेंडर 9 दिसंबर तक भरे जाएंगे टेंडर 19 नवंबर को जारी हुए हैं। इसकी निविदा 9 दिसंबर तक भरी जाएगी। उसी दिन बोली भी खोली जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि ऑटोमेशन की वजह से जांच प्रक्रिया पूरी तरह मानक और एकसमान हो जाएगी। पहले जहां मैनुअल जांच में समय लगता था। इस कारण हरदिन कम वाहनों की फिटनेस हो पाती थी। आधुनिक स्टेशन से न केवल जांच क्षमता बढ़ेगी, बल्कि बसों और अन्य वाहनों की फिटनेस जांच तेजी से होगी। इससे डीटीसी बसों की फिटनेस जांच में भी तेजी आएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 02:32 IST
Delhi News: बुराड़ी वाहन परीक्षण केंद्र अब बनेगा पूरी तरह स्वचालित स्टेशन, 11.27 करोड़ रुपये खर्च होंगे #CityStates #DelhiNcr #DelhiLatestNews #DelhiHindiNews #DelhiNewsToday #SubahSamachar
