Panchkula News: ढाबे के बाहर पटाखे चलाने के दौरान हवा में चला दी गोलियां
संवाद न्यूज एजेंसीलुधियाना। डेहलों के मालेरकोटला रोड स्थित ग्रीन वुड ढाबे की पार्किंग में कार सवारों ने केक काटने के दौरान पटाखे चलाने शुरू कर दिए। एकदम से कार चालक ने अपने पास रखा पिस्तौल निकाला और एक-एक करके दो गोलियां चला दीं, इससे ढाबे पर दहशत फैल गई। ढाबे के बाहर ड्यूटी दे रहे बाउंसर ने जब कार चालकों को रोका तो वह धमकियां देते हुए फरार हो गए। बाउंसर ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना डेहलों की पुलिस मौके पर पहुंच गई व बाउंसर तनवीर सिंह की शिकायत पर दो व्यक्ति और चार महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तनवीर ने नोट किए गाड़ियों के नंबर भी पुलिस के हवाले कर दिए हैं। पुलिस उक्त नंबरों के जरिये आरोपियों का पता लगाने में जुटी है। शिकायत के मुताबिक तनवीर ग्रीन वुड ढाबे पर बतौर बाउंसर काम करता है। 22 अक्तूबर की देर रात को ढाबे के बाहर पार्किंग में खड़ा ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान एक वरना कार और दूसरी स्कार्पियो में दो व्यक्ति और चार महिलाओं के साथ एक बच्चा पार्किंग में ही केक काटने लगे और एकदम से पटाखे चलाने शुरू कर दिए। जब उन्हें रोका गया तो एक व्यक्ति ने अपने पास रखी पिस्तौल निकाली और हवा में दो गोलियां चला दी। एक बार तो वहां सभी लोग डर गए। पूरे एरिया में दहशत फैल गई। इसी दौरान कार चालक वहां से कारें लेकर मालेरकोटला की तरफ फरार हो गए। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थाना डेहलों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 19:46 IST
Panchkula News: ढाबे के बाहर पटाखे चलाने के दौरान हवा में चला दी गोलियां #BulletsWereFiredInTheAirWhileFirecrackersWereBeingBurstOutsideADhaba. #SubahSamachar
