MP News: लव जिहाद के मास्टरमाइंड फरहान सहित तीन आरोपियों के घर आज चलेगा बुलडोजर
राजधानी भोपाल के कोकता थाना क्षेत्र स्थित एक निजी कॉलेज की आधा दर्जन हिंदू छात्राओं को दोस्ती के नाम पर जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने और जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। लव जिहाद गिरोह के मास्टरमाइंड फरहान खान सहित उसके साथी साद और साहिल के मकानों पर आज जिला प्रशासन बुलडोजर चलाएगा। शुक्रवार को मास्टरमाइंड फरहान खान और अन्य आरोपियों के परिजनों की याचिका पर भोपाल की निचली अदालत ने जिला प्रशासन द्वारा मकानों को तोड़ने के आदेश पर स्थगन दे दिया था। लेकिन, जब प्रशासनिक अधिकारियों ने जिला न्यायालय में पूरा विवरण प्रस्तुत किया तो अदालत ने स्थगन आदेश निरस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार, भोपाल के छोटा चंबल निवासी फरहान खान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहकर पढ़ाई करने आने वाली हिंदू युवतियों से दोस्ती करता था। दोस्ती के बहाने प्रेमजाल में फंसाकर उनसे मिलने बुलाता और फिर दुष्कर्म कर वीडियो बना लेता। इसके बाद वह लगातार ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठता और अपने साथियों को वीडियो दिखाकर युवतियों पर और संबंध बनाने का दबाव डालता था। पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड फरहान खान के साथ साद, सैयद, साहिल, अबरार और नबील के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, गैंगरेप, पहचान छिपाकर दोस्ती करने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने जैसी धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। फरहान और साहिल सहित चार आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं। आरोप है कि फरहान ने इंदौर में एक नाबालिग के साथ भी दुष्कर्म किया था। उसने पहले नाबालिग की बड़ी बहन के साथ दरिंदगी की और फिर छोटी बहन को भी शिकार बनाया। जब बड़ी बहन ने छोटी बहन को इंदौर पढ़ने भेजा, तो फरहान वहां भी जाकर किशोरी के किराए के कमरे में दरिंदगी कर मारपीट करने लगा। इसके बाद ही भोपाल में एफआईआर दर्ज की गई। नोटिस का जवाब नहीं दिया, अब ध्वस्त होंगे मकान आरोपियों के खिलाफ पुलिस एसआईटी बनाकर जांच कर रही है और आधा दर्जन प्रकरण दर्ज किए गए हैं। फरहान के मोबाइल से करीब 64 अश्लील वीडियो मिले हैं, जिनमें वह हिंदू युवतियों पर यौन शोषण और हिंसा करता दिख रहा है। कुछ वीडियो में तीन-तीन युवतियों को निर्वस्त्र कर दरिंदगी और हिंदू धर्म को गाली देते हुए भी देखा गया। प्रशासन ने जब आरोपियों की कुंडली खंगाली तो पता चला कि अर्जुन नगर में बने उनके मकान अवैध हैं और शासकीय ज़मीन पर बिना अनुमति के बनाए गए हैं। गोविंदपुरा एसडीएम कार्यालय से तीनों के परिजनों को नोटिस देकर 15 दिन में जवाब मांगा गया था, लेकिन जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद अंतिम नोटिस जारी कर घर खाली करने के निर्देश दिए गए, मगर मकान खाली नहीं किए गए। ये भी पढ़ें:कांग्रेस विधायक पटेल के बेटे के खिलाफ दर्ज FIR निरस्त, हाईकोर्ट ने दिया आदेश, हत्या के प्रयास का था आरोप घरों में लगाए क्रॉस, की गई बैरिकेडिंग शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायालय से प्रशासनिक कार्रवाई पर स्थगन की मांग की गई थी, लेकिन अनुमति नहीं मिली। इसके बाद देर शाम प्रशासन ने जिन मकानों को तोड़ा जाना है, उन पर क्रॉस का निशान लगा दिया। मकानों की ओर जाने वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है ताकि शनिवार सुबह वहां भीड़ न जुट सके। कॉलोनी में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आज शनिवार को पुलिस बल की मौजूदगी में नगर निगम अमला और जिला प्रशासन के अधिकारी आरोपियों के मकानों पर बुलडोज़र चलाएंगे। ये भी पढ़ें:कांग्रेस विधायक पटेल के बेटे के खिलाफ दर्ज FIR निरस्त, हाईकोर्ट ने दिया आदेश, हत्या के प्रयास का था आरोप
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 08:55 IST
MP News: लव जिहाद के मास्टरमाइंड फरहान सहित तीन आरोपियों के घर आज चलेगा बुलडोजर #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNews #BhopalNews #SubahSamachar