Noida News: डूब क्षेत्र में प्लॉटिंग रोकने के लिए चला बुलडोजर
सेक्टर-145 के सामने करीब 10 बीघा जमीन प्राधिकरण ने करवाई खालीमाई सिटी रिपोर्टरनोएडा। हिंडन के डूब क्षेत्र में प्लॉटिंग रोकने के लिए मंगलवार को प्राधिकरण का बुलडोजर चला। वर्क सर्कल-10 की टीम ने बेगमपुर गांव के सामने डूब क्षेत्र की जमीन पर प्लॉट काटने के लिए डाली गई बुनियाद और अस्थायी कमरे को ध्वस्त करवा दिया। करीब दो घंटे तक चली तोड़फोड़ की कार्रवाई का विरोध भी हुआ। वर्क सर्कल-10 के प्रभारी प्रवीण सलोनिया ने बताया कि करोड़ों रुपये की करीब 10 बीघा जमीन मुक्त करवाई गई। अगर दोबारा यहां पर प्लॉटिंग की गई तो केस दर्ज होगा। जिस जमीन पर अभियान चलाया गया, वह डूब क्षेत्र की है। यहां खेती होती थी। कुछ दिन पहले से यहां कुछ लोग सक्रिय हुए और बुनियाद डालकर प्लॉटिंग की तैयारी शुरू कर दी। पहले यहां पर निर्माण या किसी तरह का अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी गई थी लेकिन फिर भी काम जारी था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 18:54 IST
Noida News: डूब क्षेत्र में प्लॉटिंग रोकने के लिए चला बुलडोजर #BulldozersRunToStopPlottingInSubmergedAreas #SubahSamachar
