UP: नक्शे के बिना बनी BJP नेता की मार्केट पर गरजा बुलडोजर, व्यापारियों का आरोप- सांठगांठ कर BDA ने की कार्रवाई

दो दशक पहले मानचित्र स्वीकृत कराए बिना बनाई गई भाजपा नेता की मार्केट को शनिवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने जमींदोज कर दिया। दूसरी ओर, मार्केट के दुकानदारों ने नक्शा स्वीकृत होने का दावा करते हुए बीडीए अधिकारियों पर भवन स्वामी हरिशंकर गंगवार से सांठगांठ का आरोप लगाया। कहा कि, भवन स्वामी सत्ता पक्ष से ताल्लुक रखते हैं। वह खुद ही इस जगह को खाली कराना चाहते थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 27, 2025, 09:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: नक्शे के बिना बनी BJP नेता की मार्केट पर गरजा बुलडोजर, व्यापारियों का आरोप- सांठगांठ कर BDA ने की कार्रवाई #CityStates #Bareilly #CrimeNews #UpPolice #SubahSamachar