Amar Ujala Impact: मीट की 16 दुकानों पर चला बुलडोजर, औजार उठा ले गए अफसर; बिना लाइसेंस की चल रहीं थीं दुकानें
नगर में बिना लाइसेंस के चल रही मीट, मुर्गा की दुकानों के खिलाफ मंगलवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की। मीट-मुर्गा से जुड़ी 16 अवैध दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। वहीं दुकानों के बाहर पड़ी जाली, खोके और औजारों को जब्त कर पालिका के सुपुर्द कर दिया। जिले में अवैध रूप से चल रही मीट-मुर्गे के दुकानों के बाबत अमर उजाला ने पांच दिसंबर के अंक में 'बिना लाइसेंस मीट की 150 से ज्यादा दुकानें चल रहीं' शीर्षक खबर प्रकाशित की थी। वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका ने जीटी आर ब्रिज के समीप हुए अतिक्रमण को भी ध्वस्त करा दिया। अधिकारियों ने चेताया कि यदि बिना लाईसेंस के दुकानें खुली तो दो लाख रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा। जिले में काफी संख्या में बकरे के मीट और मुर्गे की दुकानें बिना लाइसेंस के चल रही है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले में 193 लोगों के पास मुर्गे का मांस बेचने का लाइसेंंस है। इसके अलावा किसी के पास भी बकरे का मांस बेचने का लाइसेंस नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 13:33 IST
Amar Ujala Impact: मीट की 16 दुकानों पर चला बुलडोजर, औजार उठा ले गए अफसर; बिना लाइसेंस की चल रहीं थीं दुकानें #CityStates #Chandauli #Varanasi #BulldozerActionInUp #ChandauliPolice #ChandauliNews #SubahSamachar
