Meerut News: हरमन सिटी में चला बुलडोजर, अम्हेड़ा में दुकानें सील
मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने शनिवार को अवैध कॉलोनी व अनाधिकृत कब्जों के खिलाफ अभियान चलाया। जोनल अधिकारी अरुण शर्मा ने बताया कि राकेश सैनी, संजय गुप्ता व शेर सिंह द्वारा बागपत रोड पर 9 बीघा में कच्ची सड़क के लिए मिट्टी डालकर कार्यालय का निर्माण, विकास कार्य कराया जा रहा था। 30 अगस्त 2022 को ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए गए थे। शनिवार को अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी के अंदर सड़क, प्लाटिंग, बाउंड्रीवाल आदि ध्वस्त कर दिया गया। अवर अभियंता सर्वेश गुप्ता, महादेव शरण, उमा शंकर थाना टीपीनगर पुलिस मौजूद रही। हरमन सिटी में भी 12 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विकसित की जा रही कॉलोनी में सड़क, प्लॉटिंग, बाउंड्रीवाल आदि तोड़े गए। अम्हेड़ा रोड रक्षापुरम में बिना मानचित्र पास कराए बनाई जा रही दुकानों को सील किया गया। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 19, 2023, 02:25 IST
Meerut News: हरमन सिटी में चला बुलडोजर, अम्हेड़ा में दुकानें सील #BulldozerRunInHarmanCity #ShopsSealedInAmheda #SubahSamachar