UP News: शराब कारोबारी मनोज जायसवाल की अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, बरेली में बीडीए ने की बड़ी कार्रवाई

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के हरूनगला में बीडीए ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। बीडीए ने 6000 वर्गमीटर क्षेत्रफल पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। यह कॉलोनी चर्चित शराब कारोबारी मनोज जायसवाल की थी। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के संयुक्त सचिव दीपक कुमार ने बताया कि हरूनगला में नक्शा स्वीकृत कराए बिना ही कॉलोनी विकसित की जा रही थी। सड़क, साइट ऑफिस, नाली एवं चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने सोमवार को उसे ध्वस्त करा दिया।मनोज जायसवाल के होटल डाउन टाउन का नक्शा स्वीकृत नहीं होने पर कुछ साल पहले बीडीए ने उस पर भी बुलडोजर कार्रवाई की थी। कर चोरी के मामले में हो चुकी है गैंगस्टर की कार्रवाई टपरी डिस्टलरी से जुड़े 35 करोड़ रुपये की कर चोरी के मामले में मनोज जायसवास के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद सहारनपुर पुलिस ने दिसंबर में दबिश दी थी, हालांकि उसने गिरफ्तारी पर स्टे ले लिया था। दबिश के बाद पुलिस टीम भले ही खाली हाथ लौट गई थी, लेकिन शहर में खलबली मची रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 08:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: शराब कारोबारी मनोज जायसवाल की अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, बरेली में बीडीए ने की बड़ी कार्रवाई #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #LiquorBusinessman #Bulldozer #Bda #SubahSamachar