UP: बुलंदशहर सड़क हादसा...आठ की मौत, जहारवीर बाबा के दर्शन करने निकले थे, कंटेनर ने रौंद दिए; दो गांव में मातम
कासगंज कोतवाली सोरों जी क्षेत्र के गांव रफातपुर और मिलकिनिया पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। बुलंदशहर के खुर्जा में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है। इनमें चार मिलकिनिया और चार रफातपुर गांव के रहने वाले थे। सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर राजस्थान के जाहरवीर (गोगामेड़ी) दर्शन करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र में गांव घटाल के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि 45 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद दोनों गांव में मातम छा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 09:14 IST
UP: बुलंदशहर सड़क हादसा...आठ की मौत, जहारवीर बाबा के दर्शन करने निकले थे, कंटेनर ने रौंद दिए; दो गांव में मातम #CityStates #Kasganj #Agra #Bulandshahar #UttarPradesh #BulandshahrNews #Contener #RoadAccidentInBulandshahr #BulandshahrRoadAccident #RoadAccidentNews #SubahSamachar