बुलंदशहर: सिकंदराबाद में शराब की दुकान के बाहर मारपीट, नशे में थे दोनों पक्षों के लोग

बुलंदशहर के सिकंदराबाद में शराब की दुकान के बाहर मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों ही पक्ष के लोग नशे की हालत में थे। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वायरल वीडियो को नगर के सिरोधन रोड का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दो पक्षों में शराब की दुकान के बाहर किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही है। देखते देखते दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और वह एक दूसरे पर हमलावर हो गए दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं। वहीं, मौके पर मौजूद कुछ लोग बीच बचाव करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस को सूचना दिए जाने की जानकारी होने पर आरोपी दोनों पक्ष के लोग पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की शिकायत करने का प्रयास कर रही है कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 08:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बुलंदशहर: सिकंदराबाद में शराब की दुकान के बाहर मारपीट, नशे में थे दोनों पक्षों के लोग #CityStates #Bulandshahar #BulandshahrPolice #SubahSamachar