Ludhiana News: बिल्डिंग इंस्पेक्टर और क्लर्क गिरफ्तार, NOC के बदले मांगी थी रिश्वत

संपत्ति की एनओसी जारी करने के बदले रिश्वत मांगने वाले बिल्डिंग इंस्पेक्टर और क्लर्क को विजिलेंस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई भ्रष्टाचार निरोधक हेल्पलाइन पर शिकायत मिलने के बाद की है। इस मामले में पुलिस ने बिल्डिंग इंस्पेक्टर विशाल रामपाल और क्लर्क गुरविंदर सिंह उर्फ गुरी के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश करेगी। विजिलेंस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि हैबोवाल के रहने वाले जुगल किशोर ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दी थी कि दोनों अधिकारी उसकी प्रॉपर्टी की एनओसी जारी करने के बदले पैसों की मांग कर रहे हैं। पीड़ित ने इसकी एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उस नंबर भेजी थी। इसके बाद विजिलेंस टीम को जांच का आदेश मिला। पुलिस ने जांच के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बिल्डिंग इंस्पेक्टर विशाल रामपाल का तबादला अब अमृतसर नगर पालिका किया गया है। जुगल किशोर के मुताबिक संपत्ति की एनओसी जारी करने के बदले दो किस्तों में छह हजार रुपये रिश्वत के रूप में लिए। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 15 हजार रुपये की मांग की थी लेकिन सौदा 6,000 रुपये में तय हो गया था। उन्होंने आगे कहा कि शिकायतकर्ता ने इस संबंध में अपने मोबाइल में रिकॉर्डिंग भी कर ली थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2023, 00:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana News: बिल्डिंग इंस्पेक्टर और क्लर्क गिरफ्तार, NOC के बदले मांगी थी रिश्वत #CityStates #Chandigarh #Punjab #Ludhiana #PunjabNews #PunjabLatestNews #PunjabVigilance #LudhianaNews #लुधियानानगरनिगम #लुधियानान्यूज #SubahSamachar