Lucknow News: ऋषिता मैनहाटन के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ किया प्रदर्शन

घटिया मेंटीनेंस कार्य, अपर्याप्त सुरक्षा को लेकर है नाराजगीमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। शहीदपथ स्थित ऋषिता मैनहाटन में रहने वालों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा है। घटिया मेंटीनेंस वर्क, अपर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, लिफ्ट खराबियों की अनदेखी अभी भी बनी हुई है। इसे लेकर रविवार को निवासियों ने धरना-प्रदर्शन किया।दरअसल, पिछले काफी समय से सोसाइटी में समस्याएं बनी हुई हैं। इसे लेकर निवासियों ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की। पेयजल से लेकर पार्किंग की दिक्कतें दूर भी की जा रही हैं। जलकल विभाग की टीम ने सोसायटी का निरीक्षण कर पेयजल आपूर्ति में सुधारात्मक कार्रवाई के लिए बिल्डर को निर्देश दिए थे। मैनहाटन निवासियों ने बताया कि दूषित जल की समस्याएं दूर हो गई हैं, लेकिन मेंटीनेंस को लेकर जो दिक्कतें थीं, वे अभी भी बनी हुई हैं। इसे लेकर ही विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इतना ही नहीं पर्याप्त संख्या में सक्षम सिक्योरिटी कर्मचारियों की तैनाती नहीं है। कुशल कारपेंटर प्लंबर, विद्युत आदि तकनीशियनों की भी कमी है। इसके अलावा सफाईकर्मियों की संख्या कम है, लिफ़्ट की मरम्मत नहीं कराई जा रही तथा इंटरकॉम माई गेट ऐप भी कार्य नहीं कर रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 11:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Builder lko



Lucknow News: ऋषिता मैनहाटन के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ किया प्रदर्शन #Builder #Lko #SubahSamachar