Budhaditya Rajyoga: कल होगा ग्रहों का सबसे बड़ा परिवर्तन, बुधादित्य राजयोग से इन राशियों की बल्ले-बल्ले,

Budhaditya Rajyoga:सितारों की चाल रोज बदलती रहती है और यही बदलाव हमारे जीवन पर गहरा असर डालते हैं। कल यानी 20 सितंबर 2025, शनिवारका दिन विशेष रहेगा क्योंकि इस दिन कई शुभ योग एक साथ बन रहे हैं। ज्योतिष के अनुसार, शनिवार के दिन ग्रहों के स्वामी शनि मीन राशि में गुरु के साथ केंद्र योग बना रहे हैं। वहीं, चंद्रमा दिन-रात सिंह राशि में शुक्र के साथ रहकर सुनफा योगऔर कला योगबना रहे हैं। इसके साथ ही सूर्य और बुध कन्या राशि में मिलकर बुधादित्य योगबना रहे हैं। इतना ही नहीं, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में साध्य योगभी बन रहा है। इन ग्रह-नक्षत्रों का संगम कल को और भी शुभ बना रहा है। इस संयोग से खासतौर पर मिथुन, कर्क, कन्या, धनु और मकर राशिके जातकों को बड़ा लाभ मिलने वाला है। आइए जानते हैं कि कल इन 5 भाग्यशाली राशियों के लिए सितारे क्या संकेत दे रहे हैं और साथ ही कौन-से आसान उपाय करने चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 19, 2025, 16:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budhaditya Rajyoga: कल होगा ग्रहों का सबसे बड़ा परिवर्तन, बुधादित्य राजयोग से इन राशियों की बल्ले-बल्ले, #Predictions #National #BudhadityaRajyogBenefits #BudhadityaRajyogEffectOnZodiacSign #20September2025 #SubahSamachar