Budh Yam Yoga 2025: बुध-यम का शुभ योग, इन राशियों के लिए खुलेंगे तरक्की और समृद्धि के नए रास्ते
Triekadashi Yog 2025: त्रिएकादश योग 2025 का समय ग्रहों की चाल और उनकी युति के कारण जातकों के जीवन में विशेष प्रभाव लेकर आता है। इस योग में बुध, जो बुद्धि, तर्कशक्ति, शिक्षा और व्यापार का कारक ग्रह माना जाता है, अपनी राशि परिवर्तन की प्रक्रिया में अन्य ग्रहों के साथ मिलकर शुभ योग बनाता है। वर्तमान में बुध वृश्चिक राशि में विराजमान है और वहीं मंगल की उपस्थिति इसे और भी प्रभावशाली बनाती है। जब बुध और यम का संयोग बनता है, तो इसे त्रिकादश योग कहा जाता है, जो जातकों के जीवन में लाभ, सफलता और आर्थिक उन्नति के संकेत देता है। Dev Uthani Ekadashi 2025:देवउठनी एकादशी पर जागेंगे देव, इन 4 राशि वालों के तरक्की से लेकर विवाह तक के बनेंगे योग वैदिक ज्योतिष के अनुसार आज यानी 30 अक्तूबर शाम 6 बजकर 23 मिनट पर बुध और यम 60 डिग्री के कोण पर एक-दूसरे की दृष्टि में होंगे। इस शुभ संयोग के प्रभाव से विशेष रूप से तुला, कुंभ और मेष राशि के जातकों को सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना है। यह समय उनके लिए व्यवसाय, शिक्षा और व्यक्तिगत जीवन में लाभकारी साबित हो सकता है। Pradosh Vrat 2025:नवंबर में प्रदोष व्रत कब यहां जानें डेट, महत्व और पूजन विधि
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:43 IST
Budh Yam Yoga 2025: बुध-यम का शुभ योग, इन राशियों के लिए खुलेंगे तरक्की और समृद्धि के नए रास्ते #Predictions #National #BudhYamConjunction2025 #BudhYamYoga2025 #MercuryYamaTransit2025 #BudhYamImpactOnZodiacSign #SubahSamachar
