Budh Vakri 2026: बुध का वक्री होना इन राशियों की बढ़ाएगा परेशानी, धन लाभ में आ सकती हैं दिक्कतें
Budh Vakri 2026: ग्रहों के राजकुमार बुध 2026 में लगभग तीन बार वक्री चाल चलेंगे। उनका पहला गोचर फरवरी से मार्च, दूसरा जून से जुलाई और तीसरा अक्तूबर से नवंबर के बीच होगा। ज्योतिषियों के मुताबिक, बुध की वक्री चाल कुछ राशि वालों की परेशानियां बढ़ा सकती हैं। चूंकि बुध बुद्धि, वाणी, व्यापार, संचार के कारक है, इसलिए जातकों के इन क्षेत्रों में इसका असर देखने को मिल सकता है। ऐसे में इन 3 राशियों को सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी, क्योंकि बुध की वक्री चाल से कार्यों में रुकावट, गलतफहमी व आर्थिक नुकसान हो सकता है। आइए इनके नाम जानते हैं। Panchgrahi Yoga:मकर राशि में बनेगा पंचग्रही राजयोग, इन 3 राशि वालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम Shukraditya Yog:शुक्रादित्य योग से इन राशि वालों की लव लाइफ में बढ़ेगा प्रेम, करियर में भी मिलेगी सफलता
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 12:51 IST
Budh Vakri 2026: बुध का वक्री होना इन राशियों की बढ़ाएगा परेशानी, धन लाभ में आ सकती हैं दिक्कतें #Predictions #National #BudhVakri2026 #BudhVakri2026Date #BudhVakri2026Prabhav #BudhVakri2026Rashifal #BudhVakriRashifalInHindi #BudhVakri2026DateAndImpact #SubahSamachar
