Budh Gochar 2025: बुध के उदय होने से इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, पूरे होंगे सभी अटके काम

Budh Gochar November 2025: वाणी-बुद्धि के कारक बुध 27 नवंबर 2025 को वृश्चिक राशि में उदित होंगे। उनकी यह चाल कुछ राशियों के लिए लाभकारी हो सकती हैं। दरअसल, जब भी बुध उदित अवस्था में होते हैं, तो इसका खास असर करियर, व्यापार और संवाद पर देखने को मिलता है। उनके प्रभाव से न केवल 12 राशियों को लाभ बल्कि देश-दुनिया में भी सकारात्मक प्रभाव दिखाई देते हैं। इसके अलावा कामकाज में आ रही रुकावटें भी दूर होती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि बुध के उदय होने से किन राशि वालों को विशेष लाभ की प्राप्ति हो सकती हैं। Rahu Gochar 2025:2 दिसंबर से इन राशियों को मिलेगा अपार धन और मान-सम्मान, राहु करेंगे अपने नक्षत्र में एंट्री Wall Clock Feng Shui Tips:सही दिशा में लगी दीवार घड़ी भी बदल सकती है किस्मत, जानें कुछ विशेष उपाय

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 09:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budh Gochar 2025: बुध के उदय होने से इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, पूरे होंगे सभी अटके काम #Predictions #National #BudhGocharNovember2025 #BudhGocharNovember2025Impact #BudhGocharNovember2025Horoscope #BudhGochar2025 #BudhGochar2025Prabhav #SubahSamachar