Kullu News: बजट जारी, जमीन न होना बना स्कूल भवन निर्माण में रोड़ा

भुंतर/कुल्लू। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नरोगी के विद्यार्थियों को 27 माह से अपना भवन नहीं मिल पाया है। हालांकि, साल 2024 में नए भवन निर्माण के लिए 45 लाख का बजट भी जारी हुआ है लेकिन जमीन उपलब्ध न होने की वजह से भवन नहीं बन पाया है। इससे 70 विद्यार्थियों को खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करनी पड़ रही है और बारिश के दिनों में परेशान होना पड़ रहा है।गौरतलब है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय नरोगी के विद्यार्थियों को बिना विद्यालय भवन के मंदिर में शिक्षा लेनी पड़ रही है। पांच कक्षाओं के 70 विद्यार्थियों की पढ़ाई मंदिर परिसर में ही चल रही है। साल 2023 में आई आपदा में विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त हुआ है। इसके बाद दिसंबर 2023 में उपायुक्त कुल्लू के निर्देश पर तहसीलदार की रिपोर्ट के बाद शिक्षा, राजस्व और लोक निर्माण विभाग ने संयुक्त निरीक्षण किया और विद्यालय भवन एवं परिसर को आधिकारिक तौर पर असुरक्षित घोषित किया। साल 2024 में विद्यालय भवन निर्माण के लिए कुल 45 लाख रुपये का बजट मंजूर हुआ लेकिन जमीन चिह्नित न होने की वजह से अब तक भवन नहीं बन पाया। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक डॉ. सुनील दत्त ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय नरोगी के नए भवन निर्माण के लिए प्रशासनिक और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण कर जमीन चयनित की जाएगी।जिला प्रशासन और प्रारंभिक शिक्षा विभाग के समक्ष बार-बार विद्यार्थियों की समस्याओं को रखा जा रहा है। इसके बावजूद विद्यालय भवन निर्माण के लिए जमीन चिह्नित नहीं की जा रही है। - ओमावती, एसएमसी उपप्रधानराजकीय प्राथमिक विद्यालय नरोगी के विद्यार्थियाें की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बारिश होते ही विद्यार्थियाें को मजबूरन छुट्टी दे दी जाती है। विद्यालय भवन न होने के कारण कक्षाएं मंदिर परिसर में चल रही हैं। -हरिकृष्ण, अभिभावक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: बजट जारी, जमीन न होना बना स्कूल भवन निर्माण में रोड़ा #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar