Bareilly News: मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बजट आवंटित
बरेली। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना 2025-26 के तहत बजट आवंटित किया गया है। कई मुख्य सड़कों का निर्माण किया जाएगा। मीरगंज में मिर्जापुर नरेखेड़ा मार्ग से वाया बहादुरपुर बीमम गांव की सड़क के लिए 1.68 करोड़ की स्वीकृति दी है। वहीं 48.02 लाख आवंटित किए हैं।औद्योगिक क्षेत्र फरीदपुर से सथरापुर कचरा प्रोसेसिंग प्लांट मार्ग से करनपुर होते हुए एफसीआई गोदाम तक की सड़क के लिए 83.18 लाख रुपये स्वीकृत कर 23.48 लाख आवंटित किए हैं। महेशपुर से फेजनगर तक सड़क निर्माण के लिए 72.88 लाख स्वीकृत कर 23.48 लाख, आंवला में देवकोला से रम्पुरा तक खड़ंजा से लेपन कार्य के लिए 1.70 करोड़ स्वीकृत कर 48.10 लाख आवंटित, मीरगंज में शाहपुर हौंसपुर से महिमानगला मार्ग के लिए 57.58 लाख की स्वीकृत कर 16.22 लाख आवंटित हुए हैं।नवाबगंज में चटिया रहमत अली संपर्क मार्ग निर्माण के लिए 65.44 लाख रुपये स्वीकृत कर 18.36 लाख रुपये आवंटित किए हैं। इसके साथ ही फरीदापुर मुतलक खजुरिया संपर्क मार्ग के लिए 70.55 लाख की मंजूरी देते हुए 19.73 लाख आवंटित किया है। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन भगत सिंह ने बताया कि बजट आवंटित हुआ है, जल्द ही टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर कार्यों को शुरू कराया जाएगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 03:11 IST
Bareilly News: मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बजट आवंटित #BudgetAllocatedUnderChiefMinister'sVillageRoadScheme #SubahSamachar
