J K CASO Campaign बडगाम-कुलगाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डिजिटल सबूतों के साथ आतंकी समर्थन नेटवर्क का पर्दाफाश
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-नियंत्रित कश्मीर (पीओजेके) से संचालित आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जिले में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, खांसाहिब, बीरवाह और बडगाम में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर कई कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन किए गए। इन कार्रवाइयों का लक्ष्य उन लोगों को निशाना बनाना था जो पाकिस्तान और पीओजेके में बसे अपने रिश्तेदारों के कहने पर आतंकवादी गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने, वित्तीय मदद देने और प्रचार फैलाने में शामिल थे। पुलिस ने कहा कि सक्रिय जेकेएनओपी (जम्मू-कश्मीर निवासी पाकिस्तान/पीओजेके से संचालित आतंकवादी) सदस्यों के कई रिश्तेदारों और सहयोगियों के खिलाफ संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापेमारियों के दौरान डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई। बडगाम और कुलगाम पुलिस ने जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के आतंकवाद नेटवर्क और उसके सहयोगी ढांचे को पूरी तरह से ध्वस्त करने तक यह अभियान जारी रहेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 14:31 IST
J K CASO Campaign बडगाम-कुलगाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डिजिटल सबूतों के साथ आतंकी समर्थन नेटवर्क का पर्दाफाश #CityStates #Srinagar #BudgamPolice #KulgamPolice #JammuKashmir #TerrorSupportNetwork #DigitalEvidence #SubahSamachar
