बीयू : कुछ चहेते शिक्षकों पर एक-दो नहीं कई-कई प्रभार
अमर उजाला ब्यूरोझांसी। बीयू प्रशासन ने कुछ चहेते शिक्षकों को एक-दो नहीं, बल्कि कई प्रभार सौंप रखे हैं। इससे वह न सिर्फ फाइलों में उलझे रहते हैं, बल्कि शैक्षणिक कार्य भी प्रभावित होता है।प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पुष्पा गौतम ने दो वरिष्ठ शिक्षक व एक शिक्षिका के खिलाफ आईजीआरएस पर शिकायत की थी। पुलिस ने दूसरी महिला का फोटो लगाकर शिकायतों का निस्तारण कर दिया। जब खुलासा हुआ तो एसएसपी ने नवाबाद थाना प्रभारी, विवि चौकी इंचार्ज और एक महिला पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया। एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने बीयू में जांच-पड़ताल की। तभी से बीयू में माहौल गर्माया हुआ है।एक शिक्षक कई वर्ष से संपत्ति अधिकारी हैं। फूडटेक विभागाध्यक्ष, निदेशक इंजीनियरिंग संस्थान, प्रभारी अंतरराष्ट्रीय केंद्र बीयूआईसी, प्रभारी सफाई व बागवानी आदि पद संभाल रहे हैं। कला संकायाध्यक्ष के पास निदेशक पं. दीनदयाल शोधपीठ, प्रोवेस्ट छात्र-छात्रावास, क्रय समिति सदस्य आदि का प्रभार है। कुलसचिव विनय कुमार सिंह का कहना है कि कुछ वरिष्ठ शिक्षकोंं पर कई प्रभार होने की जानकारी से जल्द कुलपति को अवगत कराया जाएगा ताकि उचित फैसला लिया जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 02:41 IST
बीयू : कुछ चहेते शिक्षकों पर एक-दो नहीं कई-कई प्रभार #BUjhansiNewsJhansi #SubahSamachar