BTSC Recruitment 2025: स्टाफ नर्स के 11 हजार से अधिक पदों पर आवेदन का आखिरी मौका, जानें कौन कर सकता है पंजीकरण

BTSC Recruitment 2025: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) कल, 23 मई, 2025 कोस्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद कर देगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं । बिहार के विभिन्न सरकारी चिकित्सा संस्थानों में स्टाफ नर्स के पद के लिए कुल 11,389 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। कौन कर सकता है आवेदन उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (G.N.M.) कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया हो और उसके पास उससे संबंधित प्रमाण-पत्र होना चाहिए। यह कोर्स इंडियन नर्सिंग काउंसिल (Indian Nursing Council), नई दिल्ली द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार होना चाहिए। यदि उम्मीदवार ने यह कोर्स बिहार राज्य के बाहर किसी संस्थान से किया है, तो उस संस्थान को इंडियन नर्सिंग काउंसिल, नई दिल्ली से उपयुक्तता (Suitability) प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके साथ ही, उम्मीदवार का बिहार परिचारिका निबंधन परिषद, पटना में पंजीकृत (रजिस्टर्ड) होना जरूरी है। ध्यान दे, जिन उम्मीदवारों ने B.Sc. (Nursing) की पढ़ाई की है, वे भी इस पद के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। वेतनमान इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को अपुनरीक्षित वेतनमान 9300-34800 रुपये और ग्रेड पे 4600 रुपये दिया जाएगा। वहीं, सातवें वेतन आयोग के तहत यह वेतन वेतन स्तर-7 में शामिल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 10:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BTSC Recruitment 2025: स्टाफ नर्स के 11 हजार से अधिक पदों पर आवेदन का आखिरी मौका, जानें कौन कर सकता है पंजीकरण #GovernmentJobs #National #Btsc #SubahSamachar