Budaun News: शादी से 11 दिन पहले बीटेक छात्र की मौत, मां-भाई घायल, भात मांगकर लौट रहे थे तीनों
बदायूं के इस्लामनगर क्षेत्र में एक गांव निवासी बीटेक छात्र की मौत हो गई। 11 दिन बाद उसकी शादी होनी थी। शादी से पहले भात मांगने की रस्म निभाने के लिए मां व भाई के साथ युवक अपनी ननिहाल गया था। शनिवार को बाइक से तीनों घर लौट रहे थे। गांव कुंदावली भट्टे के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे में बीटेक छात्र की जान चली गई। जबकि मां और भाई घायल हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। इस हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर गुमराह निवासी बीटेक छात्र शेखर (27) की शादी वजीरगंज थानाक्षेत्र के गांव गौठा की लड़की से तय हुई थी। दोनों की शादी 21 मई को होनी थी। शेखर शुक्रवार को अपनी मां राजकुमारी व भाई विशाल के साथ मामा के घर भात मांगने बाइक से गया था। शनिवार को घर लौटते समय करीब 11 बजे कुंदावली भट्ठे के पास ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिससे शेखर की मौत हो गई। जबकि मां राजकुमारी और भाई विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका चंदौसी के अस्पताल में इलाज चल रहा है। शादी की तैयारियां हो चुकी थीं पूरी 21 मई को शादी होने के चलते वधु पक्ष ने हलवाई से लेकर लहंगा, फूलमाला, मंडल सजावट व अन्य कार्यक्रमों को लेकर बुकिंग की थी। घटना की जानकारी होने के बाद सभी बुकिंग को कैंसिल किया गया। इसी तरह बीटेक छात्र के घरवालों ने बरात जाने के लिए गाड़ियों की बुकिंग की थी। घटना के बाद से बुकिंग कैंसिल कर दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 10, 2025, 17:56 IST
Budaun News: शादी से 11 दिन पहले बीटेक छात्र की मौत, मां-भाई घायल, भात मांगकर लौट रहे थे तीनों #CityStates #Budaun #BtechStudentDies #RoadAccident #SubahSamachar