BSSC CGL 4 Vacancy 2025: बीएसएससी सीजीएल और ऑफिस अटेंडेंट भर्ती में बढ़ी रिक्तियों की संख्या, देखें नोटिस

BSSC Vacancy Inceased: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बीएसएससी सीजीएल-4 और ऑफिस अटेंडेंट भर्ती में रिक्तियों की संख्या बढ़ा दी है। अब सीजीएल-4 भर्ती में जहां पहले 1541 पद प्रस्तावित थे, वहीं संशोधन के बाद कुल 1883 पदों पर बहाली होगी। इनमें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (ASO) की वैकेंसी 1064 से बढ़ाकर 1406 कर दी गई है, यानी 342 अतिरिक्त पद जोड़े गए हैं। उधर ऑफिस अटेंडेंट भर्ती में भी बड़ा इजाफा हुआ है। पहले 4388 पद तय थे, अब संशोधन और 9 विभागों से प्राप्त 726 नए अधियाचनाओं के बाद कुल 5131 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। कुछ दिन पहले आयोग ने सीजीएल-4 में 60 तथा कार्यालय परिचारी भर्ती में 661 रिक्तियों को जोड़ा था। शुरुआती नोटिफिकेशन में क्रमशः 1481 एवं 3727 पदों का उल्लेख किया गया था।स्टेनोग्राफर भर्ती में भी पदों की संख्या बढ़ाई गई है। अब 432 की जगह 531 रिक्तियों पर बहाली होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 10:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BSSC CGL 4 Vacancy 2025: बीएसएससी सीजीएल और ऑफिस अटेंडेंट भर्ती में बढ़ी रिक्तियों की संख्या, देखें नोटिस #GovernmentJobs #National #BsscCgl #Bssc #SubahSamachar