Bilaspur News: शिव मंदिर मलोट का बीएसएनएल टावर बना शोपीस
लोगों को नेटवर्क के लिए करनी पड़ रही मशक्कतदो-तीन साल पहले लगा टावर अब तक नहीं हुआ अपग्रेडसंवाद न्यूज एजेंसीभराड़ी(बिलासपुर)। उप तहसील भराड़ी के तहत आने वाले मलोट क्षेत्र में बीएसएनएल नेटवर्क की समस्या से लोग परेशान हैं। शिव मंदिर मलोट के पास स्थापित बीएसएनएल टावर पिछले तीन वर्ष से लगा हुआ है, लेकिन इसका कोई फायदा स्थानीय लोगों को नहीं मिल पा रहा।हनुवंत सिंह, यशपाल, कुलदीप सिंह, विजय कुमार, हरि सिंह, राजेश कुमार, पवन कुमार, राजेंद्र कुमार, दिलाराम, नरेश कुमार और विनोद कुमार ने बताया कि टावर लगने के बावजूद मोबाइल नेटवर्क न के बराबर है। उन्होंने कहा कि न तो फोन पर बातचीत संभव है और न ही इंटरनेट सेवाएं ठीक से चल पाती हैं। इस वजह से लोगों को सरकारी कार्यों से लेकर निजी संपर्क तक के काम में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि शिव मंदिर मलोट के बीएसएनएल टावर को जल्द अपग्रेड किया जाए ताकि क्षेत्र के लोग भी सुचारू नेटवर्क सुविधा का लाभ उठा सकें। उधर, बीएसएनएल के सहायक अभियंता बिलासपुर, अमरीक सिंह चंदेल ने बताया कि कुछ टाॅवरों का अपग्रेडेशन कार्य अभी बाकी है, जिनमें मलोट शिव मंदिर के पास लगा टावर भी शामिल है। उन्होंने कहा कि टावर निर्धारित फ्रीक्वेंसी पर कार्य कर रहा है, लेकिन इसे कब तक अपग्रेड किया जा सकेगा, यह बताना फिलहाल संभव नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 19:24 IST
Bilaspur News: शिव मंदिर मलोट का बीएसएनएल टावर बना शोपीस #BSNLTowerAtShivMandirMaloutBecomesShowpiece #SubahSamachar
