बड़े काम का है BSNL का यह प्लान लेकिन क्या आपको रिचार्ज कराना चाहिए?
यदि आप भी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के ग्राहक हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। BSNL के पास एक 797 रुपये का प्री-पेड प्लान है जो कि कंपनी का काफी पुराना प्लान है। कुछ दिन पहले ही BSNL ने कई प्लान की वैधता एक साथ कम की थी और एक प्लान की कीमत में कमी हुई थी और यह प्लान 797 रुपये वाला ही है। BSNL के इस प्लान के फायदे बहुत हैं लेकिन जानकारी बहुत ही कम लोगों को है। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको BSNL के इसी 797 रुपये वाले प्लान के बारे में बताएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 04, 2023, 11:40 IST
बड़े काम का है BSNL का यह प्लान लेकिन क्या आपको रिचार्ज कराना चाहिए? #TechDiary #National #Bsnl #BsnlOffers #SubahSamachar