Gorakhpur News: बीएसएनएल के ग्राहक हैं तो रहें सतर्क, साइबर अपराधी बना रहे निशाना

अगर आप बीएसएनएल के ग्राहक हैं तो सतर्क रहें। साइबर अपराधी आजकल व्हाट्सएप मैसेज या फोन कर केवाईसी अपडेट करने के बहाने ठगी का शिकार बना रहे हैं। साइबर अपराधी लोगों को नंबर बंद होने का डर दिखाकर एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करने की सलाह दे रहे हैं। ऐसे कई मामलों में साइबर सेल और बीएसएनएल के कार्यालय में शिकायत की गई है। ग्राहकों को सतर्क कर उन्हें ठगी से बचाया जा रहा है। अगर आपके मोबाइल पर सिम बंद होने का मैसेज आ रहा है, तो यह वक्त सावधान होने का है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह साइबर अपराधियों की एक चाल है। अगर आप भी केवाईसी अपडेट कराकर नंबर चालू रखने के फेर में पड़े, तो आपका खाता खाली हो सकता है। साइबर थाने के निरीक्षक उपेंद्र सिंह ने बताया कि साइबर अपराधियों ने अब बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को निशाना बनाया है। फिलहाल तो शिकायत ही मिली है। अभी किसी के ठगे जाने की सूचना नहीं है। लेकिन, ऐसे साइबर अपराध में फंसने से बचने के लिए उपभोक्ताओं का जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी एनी डेस्क ऐप का सहारा लेते हैं। अगर उपभोक्ता एनी डेस्क ऐप को डाउनलोड कर लेते तो उनका फोन रिमोट के जरिये साइबर अपराधियों के कब्जे में चला जाता। इसके बाद वह सीधे उनके बैंक खाते से धनराशि अपने खाते में ट्रांसफर करा लेते। इसके अलावा अन्य गोपनीय जानकारियां भी उनके पास चली जातीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 10:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur News: बीएसएनएल के ग्राहक हैं तो रहें सतर्क, साइबर अपराधी बना रहे निशाना #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #BsnlCustomers #TargetOfThugs #ThugsInGorakhpur #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #LatestNewsUpdate #LatestNews #Exclusive #SubahSamachar