BSF: सीमा पार से आने वाले ड्रोन को मार गिराएगा महिलाओं का 'दुर्गा ड्रोन स्क्वाड्रन', सीमा सुरक्षा में नई मिसाल

सीमा सुरक्षा बल 'बीएसएफ' की महिला जवान, सीमा पार से आने वाले ड्रोन को मार गिराएंगी। बीएसएफ द्वारा इसके लिए पहले महिला ड्रोन स्क्वाड्रन, जिसे 'दुर्गा ड्रोन स्क्वाड्रन' का नाम दिया गया है, की ट्रेनिंग जोर-शोर से चल रही है। यह ट्रेनिंग बल के ग्वालियर स्थित 'स्कूल ऑफ ड्रोन वॉरफेयर' में प्रदान की जा रही है। इस ट्रेनिंग का मकसद, महिला जवानों को आधुनिक तकनीक से लैस कर सीमा प्रबंधन और सुरक्षा में उनकी सक्रिय भागीदारी को ज्यादा सशक्त बनाना है। प्रशिक्षण के दौरान, महिला प्रहरियों को ड्रोन उड़ाने, नियंत्रित करने और निगरानी मिशनों के लिए डेटा एकत्रित करने की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। यह भी पढ़ें - Supreme Court: 'पत्थरबाजी कोई साधारण बात नहीं है', अलगाववादी नेता शब्बीर अहमद को सुप्रीम कोर्ट की दो टूक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 19:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BSF: सीमा पार से आने वाले ड्रोन को मार गिराएगा महिलाओं का 'दुर्गा ड्रोन स्क्वाड्रन', सीमा सुरक्षा में नई मिसाल #IndiaNews #National #Bsf #BorderSecurityForce #DurgaDroneSquadron #BorderSecurity #DroneSquadron #CrossBorderTerrorism #SubahSamachar