Meghalaya: बांग्लादेश सीमा पर तैनात BSF की स्निफर डॉग ने दिए बच्चे, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मेघालय में अपने एक स्निफर डॉग द्वारा तीन बच्चों को जन्म देने के बाद कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। मीडिया रिपोर्टके मुताबिक, फीमेल स्निफर डॉग को बांग्लादेशसीमा पर एक सीमा चौकी (बीओपी) पर तैनात किया गया था। जानकारी के मुताबिक, ऐसी महत्वपूर्ण सेवा से जुड़े कुत्तों से प्रजनन या गर्भवती होने की अपेक्षा नहीं की जाती है, क्योंकि वे आमतौर पर उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्रों में ड्यूटी पर होते हैं। कुत्ते अपने संचालकों की निरंतर निगरानी और सुरक्षा में रहते हैं। उन्हें केवल बल के पशु चिकित्सा विंग की देखरेख और सलाह के तहत प्रजनन करने की अनुमति होती है। डिप्टी कमांडेंट द्वारा समरी कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (एससीओआई) का आदेश कमांडेंट 170 बटालियन, बीएसएफ, धनकगिरी, (तुरा) मेघालय ने जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आदेश में कहा गया है कि स्टेशन मुख्यालय के अनुपालन में, बीएसएफ शिलांग, अजीत सिंह, डिप्टी कमांडेंट को उन परिस्थितियों की जांच करने के लिए एक एससीओआई गठित करने के लिए कहा गया है, जिसके तहत 43 बीएन की डॉग लल्सी ने पांच दिसंबर को बीओपी बाघमारा में तीन बच्चों को जन्म दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 16:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meghalaya: बांग्लादेश सीमा पर तैनात BSF की स्निफर डॉग ने दिए बच्चे, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश #IndiaNews #National #BsfSnifferDog #Meghalaya #SubahSamachar