Bihar STET Registration Date OUT: कल फिर से शुरू होगा बिहार एसटेट के लिए पंजीकरण; 27 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन
BSEB STET 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 की पंजीकरण प्रक्रिया फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। ताजा नोटिस के मुताबिक, पंजीकरण 19 सितंबर 2025 से शुरू होने वाला है। इच्छुक उम्मीदवार 27 सितंबर, 2025 तक आवेदन पत्र भर सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार 19 से 27 सितंबर के बीच आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com के माध्यम से अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकेंगे।इसके अलावा परीक्षा समिति ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा से जुड़े अन्य निर्देश यथावत रहेंगे। आधिकारिक नोटिस में लिखा है, "माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2025 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों एवं सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि समिति की विज्ञप्ति संख्या - पी०आर० 221/2025 के द्वारा स्थगित उक्त परीक्षा का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि 19.09.2025 से 27.09.2025 तक निर्धारित की जाती है। संबंधित अभ्यर्थी समिति की वेबसाईट https://bsebstet.com पर ऑनलाईन आवेदन पत्र भर सकते हैं।" माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2025 का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने के संबंध में आवश्यक सूचना।#BSEB#BiharBoard#Bihar#STET pic.twitter.com/996u55W85x — Bihar School Examination Board (@officialbseb) September 18, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 18, 2025, 17:52 IST
Bihar STET Registration Date OUT: कल फिर से शुरू होगा बिहार एसटेट के लिए पंजीकरण; 27 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन #CityStates #Education #National #Bihar #BiharStet2025 #Bseb #BsebStet2025 #SubahSamachar