बीआरएस में पारिवारिक तकरार: हरीश राव बोले- कविता के आरोपों पर नहीं देना चाहता जवाब, फैसला उन्हीं पर छोड़ता हूं

बीआरएस विधायक और पूर्व मंत्री टीहरीश राव ने अपनी चचेरी बहन व पूर्व बीआरएस नेता केकविता की तरफ से उनपरलगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा किवे इस मामले में कोई जवाब नहीं देंगे और इसे कविता की बुद्धिमत्तापर छोड़ते हैं। विदेश दौरे से लौटने के बाद शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में हरीश राव ने कहा कि मेरी 25 साल की राजनीतिक यात्रा तेलंगाना की जनता के सामने एक खुली किताब की तरह है। कविता ने वही आरोप दोहराए हैं जो कुछ राजनीतिक दल पहले से ही मेरे खिलाफ कर रहे हैं। उन्होंने ऐसा क्यों कहाये फैसला मैं जनता पर और उन पर छोड़ता हूं। हरीश राव ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना हरीश राव ने यह भी कहा कि तेलंगाना राज्य की स्थापना में और उसके बाद राज्य के विकास में उन्होंने मुख्यमंत्री केसीआर के नेतृत्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो सभी को पता है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा किसीएम रेवंत रेड्डी की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकारबीते दस वर्षोंमें केसीआर के नेतृत्व में बनाई गई व्यवस्थाओं को नष्ट कर रही है। ये भी पढ़ें:-India US Ties: 'अमेरिका के साथ बातचीत चल रही', भारत से रिश्तों पर ट्रंप के बदले सुर के बीच जयशंकर का बड़ा बयान इसके साथ ही विधायक राव ने ये भी कहा किअब मैं अपना समय राज्य को बचाने और जनता की समस्याओं को उठाने में लगाऊंगा। हरीश राव ने यह भी कहा कि वे अन्य बीआरएस नेताओं के साथ मिलकर पार्टी को फिर से मजबूत करने और सत्ता में वापस लाने के लिए काम करेंगे। ये भी पढ़ें:-Ganeshotasva: 'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ..', मुंबई में ढोल-ताशों के बीच दी गई बप्पा को विदाई अब समझिए क्या कहा था के कविता ने बता दें कि कुछ दिन पहले केकविता को बीआरएस से पार्टी विरोधी गतिविधियोंके आरोप में निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने बीआरएस से इस्तीफा दे दिया और विधान परिषद की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया। कविता ने पार्टी में बगावत कर अपने चचेरे भाई हरीश राव और एक रिश्तेदार सांसद जेसंतोष कुमार पर केसीआर की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने हरीश राव पर परिवार के खिलाफ साजिशरचने का भी दावा किया था। ऐसे में ये बयानबाजी बीआरएस में गुटबाजी और पारिवारिक तनाव को उजागर कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 12:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बीआरएस में पारिवारिक तकरार: हरीश राव बोले- कविता के आरोपों पर नहीं देना चाहता जवाब, फैसला उन्हीं पर छोड़ता हूं #IndiaNews #National #THarishRao #Telangana #Brs #KKavitha #SubahSamachar