Hapur News: सगे भाइयों ने बहन और पिता को बेरहमी से पीटा, रिपोर्ट दर्ज
धौलाना। नगर के मोहल्ला काजीवाड़ा में दो सगे भाइयों ने अपनी बहन और पिता को जमकर पीटा। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुके थे। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मोहल्ला काजीवाड़ा निवासी आसिफा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह अपने पिता यूनुस के साथ रहती है। उनके दो भाई गुलजार और आसिफ भी उसी मकान में रहते हैं। दोनों आए दिन पिता से छोटी-छोटी बात पर गाली गलौज करते हैं।30 अक्तूबर की रात करीब नौ बजे दोनों भाई फिर किसी बात को लेकर पिता यूनुस से झगड़ने लगे। जब उसने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो दोनों भाइयों ने उस पर भी हमला बोल दिया। आसिफा का आरोप है कि दोनों ने लात घूंसे और डंडों से जमकर पीटा, जिससे उनके और पिता के सिर, हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 21:53 IST
Hapur News: सगे भाइयों ने बहन और पिता को बेरहमी से पीटा, रिपोर्ट दर्ज #Hpr #SubahSamachar
